प्रदेश के मंत्री योगेन्द्र ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

0
67

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। उच्च शिक्षा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आज पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया जिसमें प्रधानाचार्य अरविंद द्विवेदी के अनुपस्थित मिलने पर वह भड़क गए।
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जानकारी की तो पता चला कि अरविंद द्विवेदी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं जिस पर उंन्होने तत्काल महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा से बात की और प्रधानाचार्य के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पाया कि इमरजेंसी वार्ड के हालात भी ठीक नही थे और वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर यह नही बता पाए कि ईएमओ ड्यूटी किसकी है। इसी प्रकार आईसीयू में गंदगी का आलम था, दरवाजा भी सही नही था जिस पर उंन्होने आईसीयू इंचार्ज डॉ नवाब को फटकार लगाई व तुरंत ही व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। एक्स रे वार्ड में डॉ मंजीत खुद न आ कर छात्रों से एक्स रे करा रहे थे, इसी प्रकार टॉयलेट्स में भी समुचित सफाई नही थी। इस सबको लेकर उंन्होने कार्यवाहक सीएमएस डॉ सुशील शर्मा को बुलाकर फटकार लगाई और तुरंत व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक राजीव गुम्बर, देवेंद्र निम, मुकेश चौधरी, महापौर संजीव वालिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here