अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या अनीता अग्रवाल ने प्रातः 10 बजे प्रायमरी स्कूल कोटवां एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए वितरित की जा रही सामग्रियों की जानकारी प्राप्त किया तथा संबंधित को निर्देश दिया कि समय-समय पर पात्र लाभार्थियों को पोषण का वितरण सुनिश्चित किया जाये। मा0 सदस्या ने प्रायमरी स्कूल का भी निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया तथा बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मिड-डे-मिल देने हेतु निर्देशित किया गया।
सदस्या ने इसके पश्चात मूसेपुर स्थित आश्रम पद्धति स्कूल का निरीक्षण किया। मा0 सदस्या ने साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने बच्चों के कमरे में जाकर उनके खाने की जानकारी प्राप्त किया तथा प्राचार्य को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार समय-समय पर नास्ता, खाना, फल आदि देना सुनिश्चित करें। मा0 सदस्या ने इसके पश्चात मेस, बाथरूम एवं बच्चों तथा अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया।
मा0 सदस्या ने इसके पश्चात केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से पढ़ाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त किया। मा0 सदस्या ने प्राचार्य को निर्देश दिया कि स्कूल में जगह-जगह चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 को प्रिण्ट करायें तथा बच्चें को उसके सम्बन्ध में जानकारी भी दें। उन्होने बच्चों के क्लास रूम एवं शौचालय का भी निरीक्षण किया।
मा0 सदस्या द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। मा0 सदस्या ने इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, बच्चों के वार्ड तथा कुपोषित पुनर्वास वार्ड में जाकर मरीजों से चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं व दवाओं की जानकारी प्राप्त किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी ने अवगत कराया कि अस्पताल परिसर में ही दवा, जांच एवं भर्ती मरीजों को खाना मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है।
मा0 सदस्या ने बच्चों के लिए बनाये गये पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि भर्ती बच्चों का समुचित ईलाज किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने महिला चिकित्सालय प्रभारी को सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं महिला मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मा0 सदस्या के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री शशांक सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।