मलखम्भ प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

0
719

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। सातवें विश्व मलखम्भ दिवस के अवसर पर एमेच्योर मलखंब एसोसिएशन द्वारा आयोजित आमंत्रण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता द न्यू एरा पब्लिक स्कूल झांसी में आयोजित की गई। जिसमें झांसी, कासगंज, हाथरस, आगरा, गाजीपुर, नोएडा एवं भारत सेवा मंडल ललितपुर के 125 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ललितपुर से शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 खिलाड़ी बालक एवं बालिका सम्मिलित हुए जिनमें 8 वर्ष से कम आयु वर्ग में अर्चित कुमार कुंज ने तृतीय स्थान एवं 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में कुमारी कशिश ने पोल मलखम्भ में एवं रोप मलखंब में तृतीय स्थान व 18 वर्ष आयु वर्ग में कुमारी अनामिका ने तोप मलखम्भ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलाडिय़ों के नगर आगमन पर व्यायामशाला प्रांगण में मलखम्भ दिवस मनाते हुए प्रतिभागियों का एवं उनके कोच का स्वागत एवं सम्मान किया गया, जिसमें बृजेश चतुर्वेदी, महेश राठौर, राजेश दुबे, राकेश तामियां, कमलेश साहू, मनीराम पाल, रोहित साहू, मो.खालिद, गुलझारी कुशवाहा, संजय झां, भूपेंद्र कुमार, अंकुश सेन, अरुण कुमार, पुष्पेंद्र, देवादित्य आदर्श, विश्वादित्य, हार्दिक जोशी, कृष साहू, कृष्ण गोपाल एवं पिंगाक्ष चतुर्वेदी सम्मिलित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here