Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeItawaएस एस पी ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर परेड की...

एस एस पी ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया एवं रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम कराए गए।तत्पश्चात उन्होंने यूपी 112 पीआरवी का निरीक्षण कर पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों,फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन के लिए निर्देश दिए।एस एस पी ने पुलिस लाइन में स्थित जे0टी0सी/आर0टी0सी0बैरिक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया।

पुलिस लाइन में स्थित पुलिस मेस का निरीक्षण किया एवं मेस बने में भोजन को ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता चेक की तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।उन्होंने सभी रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गयी साथ ही कहा कि बुनियादी प्रशिक्षण न केवल आपके कर्तव्यों की समझ को विकसित करेगा, बल्कि आपको अनुशासन,नैतिकता तथा कर्तव्यपरायणता के उच्च मानकों के अनुरूप तैयार करेगा।प्रशिक्षण अवधि के दौरान अनुशासित रहकर रहन-सहन, व्यवहार एवं भाषा में मर्यादा और शिष्टाचार बनाए रखें तथा गंभीरता,लगन एवं निष्ठा से प्रशिक्षण पूर्ण करे, समय-समय पर दिए जाने वाले सभी निर्देशों का पूर्णतःपालन करें।परेड के उपरान्त उन्होंने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक किया गया तथा पुलिस कर्मचारीगणों का अर्दली रूम किया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular