सपा का संविधान बचाओ सम्मेलन हुआ सम्पन्न

0
174

अवधनामा संवाददाता

बीकापुर -अयोध्या । संविधान बचाओ समाजवादी पीडीए सम्मेलन का आयोजन रविवार को क्षेत्र में गुंधौर गांव में समरजीत कोरी के नेतृत्व आयोजन किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा संचालन नागेश्वर नाथ कोरी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भरती ने शिरकत की । समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए अवधेश पासवान भी उपस्थित रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में संविधान बचाव पर चर्चा करते हुए जयशंकर पांडेय, हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर , छोटे लाल यादव ,संजय यादव ,छेदी सिंह ,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ,जगन्नाथ यादव ,के के पटेल आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया संजय यादव ने कहा कि मनुस्मृति का कानून भाजपा लगाना चाहती है जबकि हम समाजवादी के लोग बाबा साहेब के द्वारा स्थापित की गई संविधान को चाहते हैं। तथा अपने विचार व्यक्त करते हुए एजाज अहमद ने गुलामी और आजादी में फर्क बताते हुए विस्तार से कहा कि हम लोग पशुओं के समान हैं जो सब कुछ होने के बाद भी जो चारा हम लोगों के सामने फेंक दिया जाता है उसी में अपना काम चलाते हैं इसी तरह से आजाद होने के बाद भी हम लोग इनके बंधन से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं। के के पटेल अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक मिलकर ही सरकार बनाने की क्षमता रखता है लेकिन मौजूदा सरकार इनको 5 किलो राशन देकर और पूंजीवादी लोगों को इन्हीं की ओट से लाभ देने का कार्य कर रही है। जब तक हम लोग इन पूंजीवादी लोगों के साथ इसी ढंग से रहेंगे हम लोगों का शोषण इसी तरह होता रहेगा संविधान को ताख पर रख कर यह लोग मनमानी करते रहेगे । उक्त संविधान बचाओ सम्मेलन में सपा के घोषित प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मत देकर संविधान को बचाने की प्रार्थना किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here