Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurबालाजी विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्पोर्ट डे आयोजित

बालाजी विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्पोर्ट डे आयोजित

ललितपुर। पढ़ाई के साथ स्पोर्ट एक्टिविटी भी जरुरी है इसी के क्रम में वार्षिक खेल समारोह के आयोजन के प्रथम दिवस का शुभारंभ विद्यालय हेड बॉय अभिनव सिंह लोधी एवं हेड गर्ल दिव्यांशी जैन द्वारा सेकेंड दिवस का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक सदस्य गौरव सैनी , अभी ताम्रकार एवं पवन सोनी द्वारा किया गया ,,प्यारे बच्चो ने , मेढक रेस , 50 मीटर दौड़ , वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन कॉम्पटीशन मे भाग लिया… कुछ क्लासेज मे गर्ल्स ने मैच जीते तो कुछ मे बॉयज ने.. लेकिन सभी बच्चो ने बहुत ही उत्साह दिखाया.
स्कूल प्रिंसिपल श्री मति रानी यादव मेम , कोऑर्डिनेटर श्री प्रियंका राजपूत मेम, सीनियर टीचर्स श्री शेरसिंह सर, प्रतिभा रजक , अंजू राजा , साधना सोनी ने भी बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिये गेम्स मे भाग लिया साथ ही बच्चो को गेम्स के रूल्स बताये…स्कूल डायरेक्टर अरुण ताम्रकार ने बच्चो को मार्गदर्शन दिया.. साथ ही फिजिकल फिटनेस मे गेम्स के सहयोग के बारे मे बताया…. जिन बच्चो को आज किसी कारण भाग लेने को नहीं मिल पाया या जिन क्लास के गेम्स आज नहीं हुए,जल्द ही उनके लिये भी स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा आगे होने बाले स्पोर्ट मे भाग लेने का अवसर दिया जायेगा.. हमारा विद्यालय शिक्षा के केंद्र के साथ साथ समग्र विकास का माध्यम है बच्चे राष्ट्र की सुदृढ़ नींव है।उनका शारीरिक , मानसिक और बौद्धिक विकाश एक सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में प्रथम कदम है। हम पढ़ाई के साथ साथ बच्चो के व्यक्तित्व को निखारने और स्वस्थ्य भविष्य सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते है
स्कूल परिवार हमेशा ही बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करता है.. स्पोर्ट्स डे को सफल बनाने में एनी जैन ,प्रियंका ,अंजू राजा ,रिया ,कृतिका, डोली राजा , प्रिंसी , अंजली , रचना चौबे ,साधना , नैंसी , यश कीर्ति , निशा , भारती ,नेहा राजा , तेजवीर सिंह, तनु , गोलू राजा , जानकी कुशवाहा आदि का विशेष सहयोग रहा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular