Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनटीपीसी सिंगरौली में प्रबंधन एवं कर्मचारी संघ सहभागिता विषयक विशेष कार्यशाला आयोजित

एनटीपीसी सिंगरौली में प्रबंधन एवं कर्मचारी संघ सहभागिता विषयक विशेष कार्यशाला आयोजित

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में कर्मचारी विकास केंद्र (ईडीसी) विभाग के सौजन्य से कर्मचारियों हेतु “प्रबंधन और कर्मचारी संघ व एसोसिएशन सहभागिता” विषय परदो दिवसीय विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के दौरानसंगठन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनों जैसे श्रम कानून, कंपनी अधिनियम, कार्यबल कानूनों से संबंधित जानकारी सभी प्रतिभागियों को प्रदान की गई।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एनटीपीसी प्रबंधन एवं संघ वएसोशिएशन के साथ मिलकर एनटीपीसी प्रबंधन,कर्मचारियों, सविंदा कर्मियों के कल्याण आदि को महत्व प्रदान करना था|इस कार्यशाला के संकायश्री नसीम खान, एसोसिएट्स/3पी प्रशिक्षण संगठन के समूह प्रमुख द्वारा उपस्थित जनों के समक्ष प्रस्तुतीकरण के माध्यम से तथ्यात्मक एवं सारगर्भित संबोधन देकर सभी को लाभान्वित किया|
कार्यशाला के दौरान श्री नसीम खान द्वारा संगठन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण श्रम कानूनों, नवीनतम कानूनी प्रावधानों, एनटीपीसी के भावी योजनाओं, अन्य संगठन की उपलब्धियों, कर्मचारी संघ की कार्य प्रणाली आदि से संबंधित जानकारी सभी प्रतिभागियों को प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि गतिशील प्रतिस्पर्धी माहौल में बेहतर परिणाम हासिल करने हेतु सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल से संबंधित क़ानूनों की जानकारी होना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने एक बहुत ही इंटरैक्टिव,सम्मोहक और आकर्षक सत्र में कार्यस्थल के सुचारु संचालन से संबंधित जानकारी के बारे में एनटीपीसी सिंगरौली कर्मियों को प्रशिक्षित किया|
इस विशेष दो दिवसीय कार्यशाला में 30 से अधिक यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। समापन समारोह के अवसर पर घोषित परिणाम में कर्मचारी प्रतिभागिता के रूप में गठित “अशोका” टीम प्रथम, “शिवाजी” टीम द्वितीय एवं “राणा प्रताप” तथा “चन्द्रगुप्त” टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही|
इससे पूर्व संकायश्री नसीम खानद्वारा कर्मचारी विकास केंद्र में “सेवानिवृत्ति योजना-सूर्योदय” एवं “नेतृत्व कौशल और प्रबंधन सर्वोत्तम अभ्यास” विषय कर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे 60 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभागिता की गई।
उक्त प्रशिक्षण से एनटीपीसी कर्मियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है एवं सभी ने मुक्त कंठ से उक्त सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की| भविष्य में ही कर्मचारी हित में ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा|इस कार्यशाला का सफल आयोजन डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं उनकी टीम ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular