Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarवरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज में विशेष ओपीडी सुविधा

वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज में विशेष ओपीडी सुविधा

अम्बेडकरनगर वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में विशेष ओपीडी की व्यवस्था की गई है। इस पहल के तहत प्रत्येक गुरुवार को कमरा नंबर 183 में वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक रोगों की जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।मौजूदा समय में वृद्धजनों में अकेलापन, तनाव, अवसाद, घबराहट, भूलने की समस्या एवं साइकोसिस जैसे मानसिक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार समय पर इलाज मिलने से न केवल इन समस्याओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है, बल्कि आत्महत्या जैसे गंभीर कदमों को भी रोका जा सकता है।

मानसिक रोग विभाग द्वारा संचालित इस विशेष ओपीडी की सराहना करते हुए प्रोफेसर डॉ. मुकेश यादव ने कहा कि इस प्रयास से वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपने परिवार के बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें एवं जरूरत पड़ने पर ओपीडी का लाभ अवश्य लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular