बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष  निगरानी की आवश्यकता

0
63

अवधनामा संवाददाता

मेजा, प्रयागराज  (Meja Prayagraj)। प्रयागराज गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से मेजा क्षेत्र के निचले इलाकों के बरितयो में जहां बाढ़  जैसी स्थित से लोग त्राहिमान है वही प्रशासन लोगों को राशन इत्यादि की व्यवस्था कराने में नाकामयाब रहा इसके बाद की भयावह स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
उल्लेखनिय है कि क्षेत्र के कई बस्ती बाढ़  की चपेट में आने से लोग घर बार छोड़कर दूसरी जगहों पर पनाह लेने को विवश हो गये प्रशासन द्वारा बस्ती के लोगों को खाद्य सामग्री मुहैय्या कराने में जहां नाकाम साबित हुआ वही स्थानीय विधायक श्रीमती नीलम करवारियां, जनप्रतिनिधियों में भाजपा नेत्री बीना मिश्रा, सर्वेश चन्द्र तिवारी उर्फ बाबा तिवारी बसपा नेंता, चॉच मुहम्मद उर्फ चन्दू भाई व बहुजन समाज पार्टी मण्डल प्रभारी मुस्लिम समाज मोहम्मद चॉद अकरम तथा समाज के कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे की मदद किया एवं खाद्य सामग्री बॉटी। नगर पंचायत सिरसा के चेयर मैन श्याम कृष्ण उर्फ पप्पू यादव तथा अधिशासी अधिकारी सत्येन्द्र प्र्रकाश ने नगर पंचायत के निचलेइलाकों में जाकर लोगों की समस्या से रूबऊ हुए तथा बा-सजय़ से प्रभावित लोगों को राशन इत्यादि मुहैय्या कराया तथा आश्वासन दिया कि भविष्यमें भी कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि बाढ़  का पानी ज्यों -ं ज्यों कम हो रहा है त्यों -ं त्यों बस्तियों में दुर्गन्ध की स्थिति तेज होती जा रही है। यदि प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग इसी तरह हॉथ पर हॉथ घरे बैठा रहा तो निश्चित ही भयंकर बीमारी की चपेट से हालात बेकाबू हो सकते है आवश्यकता है कि विभाग बाढ़  प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखे छिड़काब आदि की व्यवस्था बनाये रखें आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस व स्वस्थ्य कर्मी को लगाने में देरी न की जाय, जिससे बा-सजय़ के बाद उत्पन्न होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सकें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here