जीआईसी में विशेष कैरीयर काउंसलिंग का हुआ आयोजन

0
113

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं दिव्यांगजन बेराजगार अभ्यर्थियों हेतु विशेष कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया। कॅरियर काउन्सिलिंग में जिला स्तरीय अधिकारी रवीन्द्र वीर यादव उपायुक्त मनरेगा, रामसमुझ उपायुक्त एन.आर.एल.एम. साथ ही अनुप नामदेव अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं अशोक कुमार शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ललितपुर द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी प्रदान करायी गयी। इसी क्रम में एक दिवसीय आयोजित रोजगार मेले में जी-4 एस सिक्योर सॉल्यूशन, भारतीय जीवन बीमा निगम, ललितपुर, रिलायन्स निप्पॉन लॉइफ इन्शोरेन्स ललितपुर, एस.आई.एस. नीमच म.प्र. एवं श्रीनिवासन एजूकेशन फाउण्डेशन, इत्यादि उपस्थित रहीं। रोजगार मेले में 316 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 145 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, साथ ही विशेष करियर काउन्सिलिंग में 70 अभ्यर्थियों को आगामी प्रतियोगी परीक्षा, रोजगार/स्वत: रोजगार सम्बन्धी आवश्यक जानकारी से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवामित्र पोर्टल से स्किल्ड वर्कर के रूप में पंजीकृत होने सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। कॅरियर काउन्सिलिंग में उपस्थित वार्ताकारों द्वारा 09 दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु विशेष मार्गदर्शन किया गया। अन्त में आकॉंक्षा यादव, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी,ललितपुर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर के नरेन्द्र कुमार वर्मा अनुदेशक, भूपेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक, मनोज शर्मा वरिष्ठ सहायक, हेमन्त कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here