
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र /चोपन (Sonbhadra Chopan) बृहस्पतिवार को समाजवादी आन्दोलन के प्रखर नेता एवं छोटे लोहिया स्व.जनेश्वर मिश्र जी के जयंती पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व सेक्टर पर्यवेक्षक अनवर कुरैशी के नेतृत्व में अमिला मोड़ पटवध से बसकटवा मोड़ तक साइकिल यात्रा निकाली गयी। साइकिल यात्रा के दौरान अनवर कुरैशी ने कहा की प्रदेश में आज व्यापक अव्यवस्था के चलते आम जनमानस बुरी तरह से परेशान है।केंन्द्र व प्रदेश सरकार के नीतियों से खाद्य पदार्थों के दाम दुगना से लेकर तीन गुना बढें है, पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस के दाम लगातार आसमान छू रहें हैं। जिससे गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग कंगाल हो रहें है,वर्तमान सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है भाजपा सरकार झूठे वादे कर केंन्द्र व प्रदेश के सत्ता में आसीन हुयीं है।और जनता से झूठे वादे कर हवा मे हवाई महल बना रही है।भाजपा सरकार-संविधान के मूल उद्देश्य को नष्ट करने पर अमादा है जिससे समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने साइकिल यात्रा के माध्यम से अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया है।साइकिल यात्रा मे मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी अशोक मौर्य,सेक्टर अध्यक्ष राजेन्द्र धरकार, राहुल मौर्य,अशोक सोनी, गुड्डू हलवाई,संजय यादव,अमन, पप्पू यादव, बाबू लाल मौर्या,गोलू यादव, सुनील चेरो, महेंद्र यादव, हीरालाल भारती, ओमप्रकाश यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।





