Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeखाद सुरक्षा विभाग में अवैध वसूली को लेकर सपाईयों ने किया प्रदर्शन

खाद सुरक्षा विभाग में अवैध वसूली को लेकर सपाईयों ने किया प्रदर्शन

महोबा। खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने व्याप्त भ्रष्टाचार और प्राइवेट व्यक्ति द्वारा दुकानदारों से की जा रही अवैध वूसली के विरोध में मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव पूर्व अध्यक्ष प्राण सिंह यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही वसूली करने वाले प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की।

दुकानदारों की शिकायत, खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खिलाफ आएदिन मिल रही है। जिस पर सपाईयों ने एकजुट होकर मंगलवार को सालों से विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर होहल्ला मचाया और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। सपाईयों ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करो करो, वसूली करने वाले प्राइवेट व्यक्तियों को चिन्हित कर जेल भेजो आदि नारे लगाए। इसके बाद सपाईयों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्राइवेट लोगों द्वारा खाद सुरक्षा अधिकारी वसूली करा रहे हैं। सैंपल व फूड लाइसेंस के नाम पर विभाग के लिए अवैध वसूली करने का काम विभागीय अधिकारियों द्वारा खुलेआम कराया जा रहा है, इसके बाद भी विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। भ्रष्टाचार इतने चरम पर है कि व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं।

एक तरफ ऑनलाइन व्यापार से व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गया वहीं दूसरी तरफ खाद सुरक्षा के नाम पर विभाग की अवैध वसूली से फुटपाथ पर ठेलिया लगाने वाले और अन्य छोटे छोटे दुकानदारो के सामने परेशानी बढ़ गई है। ज्ञापन देने वालों में संतोष साहू, सद्दाम हुसैन, अवधेश रैकवार, नारायण राजपूत, लवकुश यादव, नरेश, कल्लू यादव सहित तमाम सपाई उपस्थित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular