एसपी एस0 आनन्द मतलब अपराधियों का “काल”

0
91
शाहजहाँपुर कप्तान नही करते गुनाहगारों से कोई समझौता
शाहजहाँपुर ।  बात समाज सुरक्षा की हो और निगहबानी का दायित्व पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द के जिम्मे हो, तो क्राइम की तो औकात ही नहीं जो पल भर भी ठहर कर दिखा सके।
अतिश्योक्ति की परिभाषा से परे शाहजहाँपुर के पुलिस कप्तान एस0 आनन्द की कार्यशैली के एक नहीं दर्जनों अभूतपूर्व उदाहरण हैं। किस तरह से जिले की धरा के गर्भ में छिपे अपराधी एसपी के समक्ष नतमस्तक होकर क्राइम से तौबा कर गए, इससे भी हर कोई बिदित है।
बात चाहे अवैध असलाह के धंधे की हो या कच्ची शराब की तस्करी की, मामला सट्टे का हो या रंगदारी वसूली का। हर तरह के अपराधी को एसपी के तेवरों ने माकूल जवाब दिया और उसके सही ठिकाने यानी सलाखों तक पहुँचाया। शासन की मंशा को मूर्तरूप देने के लिए हर पल प्रयासरत एसपी एस0 आनन्द की एक्टिविटीज़ ने शाहजहाँपुर की सुस्त पड़ी पुलिसिंग को भी “सुपरफास्ट” जामा पहनाया है। सदियों से निम्नवर्ग जनता की मजदूरी को ग्रास बना रहे सट्टा कारोबारियों की में केवल प्यादे ही नहीं ‘वजीर’ भी एसपी की पहुँच से बच नहीं सका। माहौल में व्याप्त गंदगी को “हाईमास्ट फिल्टर” कर एसपी ने जनता को हर दिन अपराधमुक्त माहौल का उपहार दिया है।
काबिल-ए-तारीफ है बिगबॉस की कार्यशैली जिसकी परिभाषा शब्दों से नामुमकिन है।
कैप्शन
एसपी एस आनन्द के जनसराहनीय गुडवर्क
1- लिफाफा गैंग का खुलासा ठगी का माल बरामद
2- ऑटोरिक्शा लूट गैंग का पर्दाफाश सामग्री बरामद
3-आधा दर्जन अपराधियों ने नतमस्तक होकर मांगी क्षमा कहा भेज दो जेल।
4- प्रदेश के सत्ता किंग वेदव्यास वेदी को दो बार गिरफ्तार कर भेज जेल
5-सट्टा व्यवसाय का जिले से किया खात्मा
6- हरियाणा शराब के तस्कर पकड़े, अब तक 4200 लीटर शराब बरामद
7- आपरेशन पाताल के अंतर्गत 1000 से अधिक अपराधी खा रहे जेल की हवा
8- रौजा थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
9- शहर से एटीएम लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
10-कच्ची शराब निर्माताओं पर की गयी संपत्ति कुर्की की कार्यवाही
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here