बसपा प्रत्याशी गुलनाज़ के समर्थन में अज़ीम भाई ने जनसभा में कहा
इदरीस अंसारी पूरे समाज के वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं-अज़ीम
इटावा। बसपा की इटावा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन प्रत्याशी गुलनाज़ पुत्र वधू इदरीस अंसारी के समर्थन में पचराहा और नौरंगाबाद में हंगामी जनसभाएं हुईं जिसमें काफी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने भाग लेकर गुलनाज़ को चेयरमैन बनाने का संकल्प भी लिया।
जनसभा में मुख्य अतिथि बसपा नेता एवं पूर्व विधायक फीरोजाबाद अज़ीम भाई ने जोशीले अंदाज में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा सपा मुसलमानों की लीडरशिप को ख़त्म करने का षड्यंत्र रच रही है,और योजनावद्ध तरीके से उनका मान सम्मान भी छीनना चाहती है वहीं बसपा मुसलमानों को सम्मान सहित साथ लेकर चलना चाहती है।सपा ने इदरीस अंसारी की बहू का टिकट छीनकर पूरे मुस्लिम समाज का अपमान किया वहीं बहन मायावती ने यूपी के 17 नगर निगमों में 11 मेयर के टिकट मुसलमानों को देकर उनका सम्मान किया।आजम खां,इरफान सोलंकी के साथ अन्याय हुआ सपा खामोश रही। उन्होंने कहा इदरीस अंसारी पूरे समाज के वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें खास कर मुसलमान उनका साथ देकर सपा के असली चेहरे को उजागर कर दें। सपा मुसलमानों के वोट लेकर उन्हें गुलाम बनाना चाहती है और बसपा के वोटर गुलनाज को चेयरमैन बनाना चाहते हैं इसलिए पूरा समाज एकजुट होकर गुलनाज का साथ दे।पूर्व सभासद इदरीस अंसारी ने भावुक अंदाज में कहा कि सपा ने टिकट छीनकर मेरी बहु का अपमान किया तभी हमने फैसला कर लिया कि बसपा से चुनाव लड़कर पूरे समाज के सम्मान के लिए सपा को अंजाम तक पहुंचाएंगे।मुस्लिम समाज सपा को उसकी हैसियत बताने के लिए 11 मई के बेसब्री से इंतजार कर रहा है।उन्होंने भावुक होकर अपील की कि मुस्लिम समाज गुलनाज को वोट देकर सपा से अपमान का बदला ले।जनसभा की अध्यक्षता रोशन अंसारी,संचालन वीपी मौर्या ने किया।पचराहे के बाद पूर्व विधायक श्री अज़ीम ने नौरंगाबाद में भी बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में बसपा प्रत्याशी गुलनाज,वरिष्ठ बसपा नेता जितेंद्र बौद्ध,नाजिम अंसारी,कासिम अंसारी,मो.निजाम,इमरान अहमद, हरविलास एड.,डॉ.सुरजन सिंह,युवा नेता शीबू तौकीर,फुरकान अंसारी,रिजवान अंसारी,फजलुर्रहमान अंसारी,प्रदीप जाटव,फरहान शान,मुन्ना वारसी,आसिफ अंसारी,साकिब अंसारी,माहिर अंसारी, रज़ी,तालिब अंसारी,इलियास अंसारी, नजीर अहमद,जमील अंसारी सहित समर्थकों की भीड़ मौजूद रही।
Also read