अवधनामा संवाददाता
एसपी ने कहा शिकायतों का रखा जाये पूर्ण ब्यौरा, लापरवाही बर्दाश्त नही होगी
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जिले के थानों पर प्राप्त जनता के शिकायती पत्रों का निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति से लेकर निस्तारण तक का पूर्ण ब्यौरा रखने का निर्देश दिया है। ब्यौरे में निस्तारण करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम भी दर्ज किये जायेंगे। इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही सामने आने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
मंगलवार को एसपी ने तुर्कपट्टी थाना का निरीक्षण करने के दौरान उक्त निर्देश दिए। एसपी ने जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वयं प्रभारी निरीक्षक को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया। अभिलेखों के अवलोकन पश्चात उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने कार्यालय में रखे सभी प्रकार के अभिलेखों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। एसपी ने बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। एसपी ने लावारिस वाहन/माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया करने, सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया। एसपी ने थाना परिसर एवं थाना कार्यालय के साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए इसे सदैव उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक जेपी पाठक को निर्देशित किया।
Also read