ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेते हुये निरीक्षण किया गया। इस दौरान परेड की ड्रिल, अनुशासन, ड्रेस कोड तथा तालमेल की गुणवत्ता का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। एसपी ने दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की ड्रिल एवं शारीरिक अभ्यास का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण में अनुशासन, सामूहिक तालमेल, आदेशों के पालन एवं उत्साह की सराहना की गई।
प्रशिक्षण की वर्तमान प्रगति, पाठ्यक्रम की गुणवत्ता एवं प्रशिक्षकों द्वारा अपनाई जा रही प्रशिक्षण विधियों की समीक्षा की। प्रशिक्षण की प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए। तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन्स में स्थित विभिन्न शाखाओं जिसमें शस्त्रागार, परिवहन शाखा, भोजनालय, क्वार्टर गार्ड, कैन्टीन, कन्ट्रोल रुम, वर्दी स्टोर आदि का स्थलीय निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की गई।
एसपी ने पुलिस लाइन में संचालित आर.टी.सी. के भोजनालय का गहनता से निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई को परखा गया एवं सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा डायल-112 के पीआरवी वाहनों निरीक्षण कर वाहनों की साफ-सफाई, संचार उपकरणों वायरलेस सेट, जीपीएस ट्रैकर, टैब/मोबाइल की कार्यशीलता एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई।
पीआरवी स्टाफ को आमजन के प्रति संवेदनशील, संयमित एवं सेवा भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुये त्वरित रिस्पॉन्स टाइम को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने अर्दली रूम के आयोजन में रिजर्व पुलिस लाइन्स की विभिन्न मदों के रजिस्टरों अवलोकन कर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाहियों, शिकायतों तथा लंबित पत्रावलियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया। परेड में शामिल पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं को सुनकर, सम्बन्धित को अविलम्ब निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सुनील कुमार, प्रतिसार निरीक्षक के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


 
                                    


