बारिश व ओलावृष्टि से हुयी तबाह फसलों का उचित मुआवजा देने की सपा नें की मांग

0
260

अवधानामा संवाददाता

किसानों के दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी खड़ी है उन के साथ।जिलाध्यक्ष

हमीरपुर। जिले मे कस्बो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की शाम अचानक हुयी भीषण बारिश व ओला वृष्टि नें फसलों को बुरी तरह बर्बाद कर दिया है। पकने की कगार पर खड़ी फसलें जमीदोज हो गई हैं। किसानों के सामने अन्धेरा और निराशा के सिवा कुछ नजर नही आ रहा है। कुरारा क्षेत्र के पारा , कंडौर, जखेला, जल्ला, चकोठी,रिठारी तथा सुमेरपुर के अनेक गांवों में बारिश के साथ-साथ ओला वृष्टि हुई। जिससे फसले बर्बाद हो गयी है। पकने के कगार पर खड़ी फसल तेज हवा चलने व ओला वृष्टि से जमीदोज हो गई है। आंधी के चलते पेड़ टूट गए हैं। दलहनी , तिलहनी फसल व गेंहू की फसल जमीदोज हो गई है। आंधी पानी से फसल बर्बाद हो गई है। हमीरपुर के कई गांवों में तेज आंधी के साथ बरसात व ओला वृष्टि हुई है। ऐसे में किसानो का भारी नुकसान हुआ है। फसल तबाह हो गई है।किसानों के इस कठिन समय मे समाजवादी पार्टी की हमीरपुर इकाई ने जिला अध्यक्ष इदरीस खान के नेर्त्तव में जुम्मेरात के दिन जिले में हुई ओला वृष्टि से पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा राशि दिलाए की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर करते हुए ज्ञापन सौंपा। सपाइयों नें मांग की कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए तथा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन माफी व राजस्व वसूली स्थगित भी की जाए। इस के अलावा बिजली बिल भी माफ किया जाए और राशन कार्ड में मिलने वाली सामग्री को तीन गुना बढाया जाए उपर्युक्त की मांगों को लेकर सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here