अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। गुरूवार की देर रात पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने आगामी भगवान श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत अन्तर्राज्यीय म.प्र. सीमावर्ती चंदेरी बोर्डर थाना कोतवाली पर की जा रही सदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग का निरीक्षण किया गया तथा चेकिग में लगे समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद के सभी बैरियर प्वाइंट पर दिन/रात्रि में निरन्तर चेकिंग की जायेगी। समस्त बैरियर प्वाइंटों पर रिकोर्ड रखने के लिये रजिस्टर बनाने हेतु निर्देंशित किया गया है जिससे आने जाने वाले वाहनों का रिकार्ड रखा जा सके। सभी बैरियरों पर प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था तथा टॉर्च की भी उपलब्धता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। बैरियर प्वांइट पर सदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को पूर्ण रूप से सघन चेंकिग करने हेतु निर्देंशित किया गया है। सर्दी से बचने के लिए समस्त बैरियर प्वाइंट पर तम्बू, अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिससें ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स का सर्दी से वचाब भी हो तथा सही से ड्यूटी का निर्वहन किया जा सके। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत अन्तर्राज्यीय म.प्र. सीमावर्ती थाना बॉर्डर के चन्देरी बॉर्डर थाना कोतवाली, बाडाघाट बॉर्डर थाना बानपुर, माताटीला बॉर्डर थाना तालबेहट, ग्राम निवारी बॉर्डर थाना महरौनी, बरायठा बॉर्डर थाना गिरार, पीरघाट बॉर्डर थाना बालाबेहट, रमपुरा कठवर बॉर्डर थाना बार आदि पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है एवं संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनों की चैकिंग की जा रही है। देर रात्रि चेकिंग प्वान्ट निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।