Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiमतदाता की दहलीज पर पहुंची सपा उम्मीदवार, विकास के बदले मांगे वोट

मतदाता की दहलीज पर पहुंची सपा उम्मीदवार, विकास के बदले मांगे वोट

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद नवाबगंज की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में व्यापक चुनाव प्रचार प्रसार कर कर रही है।
नवाबगंज की जनता भी शीला सिंह की दावेदारी से खुश दिखाई दे रही है समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जिस भी वार्ड में जाती हैं वहां के मतदाता खुलकर अपनी परेशानी शीला सिंह से कहते हुए दिखाई देते हैं सपा प्रत्याशी ने आज आजाद नगर, मोहल्ला पैसार एवं गुलस्ताने-शेर की कालोनियों में घर घर पहुंचकर मतदाताओं से वोट और समर्थन की अपील करते हुये कहा की आप सब एक बार मुझे समर्थन करिए मैं आपके और नगर के विकास के लिए पूरे 5 साल समर्पित कर दूंगी आपकी जरूरत के वो सब काम इन 5 सालों में होंगे जिन पर सालों में कोई ध्यान नहीं दिया गया। समर्थन की अपील करते हुए शीला सिंह ने मोहल्ले वासियों से कहा आप सबके वह सब काम पूरे होंगे जो दशकों से आपकी जरूरत के हैं परंतु आज तक किए नहीं गए।
मोहल्ला पैसार मे जनसंपर्क के दौरान मोहल्ले वासियों ने फूल मालाओं से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी का स्वागत करते हुए पूरे मोहल्ले का भ्रमण कराया।
जनसंपर्क मे मुख्य रूप से राजेश मौर्या, अशोक मौर्य, विक्की गुप्ता, मनोज मौर्य, शालू मौर्य, वीरेंद्र मौर्य एडवोकेट, सहजराम मौर्य, हाजी मो.अतीक, अमीर,मो.अनस,
मो.कलाम प्रधान, मो. अय्यूब,
राजबली, देवेंद्र यादव, दिलीप मौर्य, वीरेंद्र यादव एवं इन मोहल्लों के तमाम संभ्रांत नागरिक जनसंपर्क में साथ चल रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular