सपा ने उपचुनाव की छह सीटाें पर उम्मीदवार घोषित किये

0
106

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बुधवार को छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा अध्यक्ष ने छह उम्मीदवारों की सूची में अपने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को लेकर किए जाने वाले दावे वाले चेहरों को ​शामिल किया है।

सपा अध्यक्ष ने अपने गढ़ की करहल सीट पर तेजप्रताप यादव को उतारा है। वहीं सबसे हॉट सीट अयोध्या की मिल्कीपुर से अपने बेहद करीबी और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।

इसी तरह कानपुर की सीसामऊ सीट पर अखिलेश यादव ने महाराजगंज जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट दिया है। कटेहरी विधानभा सीट पर शोभावती वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। मझवां सीट से ज्योति बिंद को टिकट देकर उप्र में उपचुनाव की तैयारियों में तेजी ला दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here