सपा संरक्षक पर गंभीर टिप्पणी करने पर आक्रोशित सपाई

0
195

अवधनामा संवाददाता

डीएम के नाम एडीएम को ज्ञापन देकर उठायी कार्यवाही की मांग

ललितपुर। अयोध्या धाम में बाइस जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के पूर्व रक्षामंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे स्व.मुलायम सिंह यादव पर सात जनवरी को एक युवक द्वारा अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग उठायी थी। लेकिन कार्यवाही न होने के चलते सोमवार को सपाईयों ने जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है। ज्ञापन देते हुये सपाईयों ने बताया कि ग्राम डोंगरा व हाल ललितपुर निवासी एक युवक द्वारा नेताजी पर गंभीर टिप्पणी की है, जिससे सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने उक्त व्यक्ति पर मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, स्नातक विधायक प्रतिनिधि विजय यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा, शत्रुघन यादव, महेन्द्र सिंह, गिरधारी यादव, आधार सिंह यादव, इंजी.हृदेश यादव मुखिया, गौरव, माताब सिंह यादव, विनोद रायकवार, चन्द्रपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह राजपूत, बलवीर सिंह, विट्टू, तिलक सिंह, बहादुर सिंह के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here