मेडिकल कॉलेज में एसपी ने संविधान के आदर्शों की शपथ दिलाई

0
73

ललितपुर। संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कालेज में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर भारत के संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, विधायिका की संरचना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई गई। एसपी ने संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, विधायिका की संरचना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम कक्ष में उपस्थित मेडिकल फैकल्टी व मेडीकल के छात्र-छात्राओं आदि को शपथ दिलाई गई। संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डा.बी.आर.अम्बेडकर के विचारों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ने ऑडिटोरियम कक्ष में उपस्थित मेडिकल फैकल्टी व छात्र- छात्राओं को भारतीय संविधान में निहित अधिकार व कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उनका अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होने यह भी अवगत कराया कि जिस प्रकार से पुलिस एक इमरजेंसी सेवा के रूप में कार्य करती है, ठीक उसी प्रकार से चिकित्सा विभाग भी एक इमरजेंसी सेवा के रूप में अपने कार्यो का निर्वहन करती है। मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं को पुलिस के हेल्प लाईन नम्बर जैसे डायल-112, 1090, 1076 व साइबर क्राइम हेल्प लाईन नम्बर 1930 आदि के विषय में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। मेडिकल की पढाई कर रहे एमबीबीएस कोर्स के प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here