Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar Pradesh*सीआरपीएफ जवानों ने किया मारकुंडी मे सेनिटाईजर का छिड़काव

*सीआरपीएफ जवानों ने किया मारकुंडी मे सेनिटाईजर का छिड़काव

सैकडों से अधिक जरूरतमंदो ग्रामीणों को वितरण किया गया हैण्डवास,फेस मास्क व ब्लीचिंग पाउडर।
अवधनामा(गुरमा,सोनभद्र)सीआरपीएफ148 बटालियन के कमाण्डेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देशन मे सीआरपीएफ के निरीक्षक संजय कुमार राय के देख रेख मे कोविड19संक्रमण को देखते हुए चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मारकुंडी के गावों व मेन रोड के आस-पास के दुकानो-मकानों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर जवानों द्वारा सेनिटयाजर का छिड़काव किया गया।उसके बाद शोसल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के बचाव को रोकधाम के उपाय बतायें गये।इसके पछताप एक एक करके मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों को हैण्डवास,फेस मास्क व ब्लीचिंग पाउडर वितरण किया गया।सीआरपीएफ148 बटालियन के निरीक्षण संजय कुमार राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए असहाय जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच हैण्डवास फेस मास्क व ब्लीचिंग पाउडर का वितरण कर पुरे गाँव व होटल ढाबा बैक व सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव सुबह से किया जा रहा है।इस तरह का कार्यक्रम आगे भी अन्य गांवो मे जारी रहेगा।उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें।यदि जरूरत पड़ने पर बाहर निकले तो फेस मास्क को पहन कर निकले और सोशल डिस्टेंसिग बना कर हर समय रखे।प्रशासन को सहयोग करें जिससे कोरोना संक्रमण के महामारी से बचाव किया जा सकें।मौके पर ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता समाजसेविका मीनू चौबे मो0अफसर खाँ अशोक गुप्ता उर्फ गुड्डू समेत सीआरपीएफ के जवान सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह,शिवटहल,हवलदार परमेश्वर लाल,सीताराम इन्द्रेश कुमार,अनिल आर0तयाडे बृजमोहन तिवारी,मुकुन्दा दास, जितेन्द्र कुमार भारती,ईश्वर चन्द्र,आदि जवान मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular