सोनाली बेंद्रे का दमदार अंदाज

0
87

नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन के बाद अब सोनाली बेंद्रे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू के लिए तैयार हैं। सोनाली ZEE5 की ओरिजिनल सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पारी शुरू कर रही हैं। वहीं, लम्बे अर्से बाद एक्टिंग में भी इस सीरीज से उनकी वापसी होगी। शुक्रवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।

क्या है कहानी

द ब्रोकन न्यूज की कहानी दो प्रतिद्वंद्वी समाचार नेटवर्कों के इर्द-गिर्द घूमती है और पत्रकारिता की दुनिया में झूठ, प्यार और संघर्ष को सामने लाती है। आवाज भारती एक स्वतंत्र और नैतिक समाचार चैनल है, जिसका नेतृत्व प्रधान संपादक अमीना कुरैशी (सोनाली बेंद्रे) करती है।

जोश 24/7 समाचार का प्रधान संपादक दीपांकर सान्याल (जयदीप अहलावत) है। TRP के हिसाब से भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल है, लेकिन सनसनीखेज और आक्रामक पत्रकारिता में विश्वास रखता है। इन दो चरम पात्रों के बीच राधा भार्गव (श्रिया पिलगांवकर) है, जो नैतिक पत्रकारिता में विश्वास करती है, लेकिन साथ आने वाले प्रतिबंधों से निराश रहती है।

पूरी स्टार कास्ट

सीरीज में जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, तारुक रैना, इंद्रनील सेनगुप्ता, फैसल राशिद, किरण कुमार, आकाश खुराना और संजीता भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया द्वारा निर्मित और विनय वैकुल निर्देशित यह सीरीज लोकप्रिय ब्रिटिश सीरीज ‘प्रेस’ का ऑफिशियल अडेप्शन है। ‘द ब्रोकन न्यूज’ का प्रीमियर 10 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में जी5 पर होगा।

शो के बारे में सोनाली बेंद्रे कहती हैं, “पूरी टीम और मेरे शानदार को-स्टार जयदीप और श्रिया ने अभिनय में मेरी वापसी को एक अद्भुत अनुभव बनाया है। हमने जो बनाया है, उसे सभी के सामने लाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।” जयदीप अहलावत कहते हैं- “मुझे जटिल और परतदार किरदारों को एक्सप्लोर करना पसंद है और दीपांकर सान्याल ऐसा ही एक ड्रीम कैरेक्टर है। हम दोनों एक दूसरे से अलग हैं और शायद इसीलिए उस किरदार को करने में इतना मजा आ रहा था।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here