भाजपा सरकार के खिलाफ समजावादियों ने दिखाया जन आक्रोश

0
101

Socialists showed public anger against BJP government

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Kheri) आज दिनांक 15 जुलाई 2021 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के आवाहन पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखांे के चुनाव में जो गुण्डागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है, उसकी कोई कल्पना नहीं थी। 8 जुलाई 2021 को प्रमुख पद के नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी, प्रस्तावकों, समर्थकों, महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना व अभद्रता और पूर्व स्पीकर श्री माता प्रसाद पाण्डेय के साथ धक्कामुक्की और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश, इन घटनाओं से जाहिर है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी हो गई है। इस सम्बंध में लखीमपुर खीरी जनपद में समस्त सातों तहसीलों में विधानसभा अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष व पूर्व विधायकगणो की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर संघर्षशीलता का परिचय दिया। लखीमपुर मुख्यालय पर विलोबी मैदान में सुबह से ही समाजवादियों का जन शैलाब इकट्ठा होने लगा। शहर के अलग अलग कार्नरों से समाजवादी काफिला एक जगह एकत्रित हुआ। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अंसार महलूद अपने निवास घोशियाना से बैलगाडी पर सवार व सैकडों कार्यकर्ताओं से साथ महंगाई के खिलाफ बैलागाडी को झांकी के रूप में सजाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुचे। पूर्व विधायक सदर अपने जनसम्पर्क कार्यालय से अपने तमाम साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुचे। पूर्व विधायक रामसरन, चन्द्रिका प्रसाद, मीरा बानों, त्रिलोक सिंह, भूपेन्द्र वर्मा, उदयभान सिंह अपने अपने काफिले के साथ पहुचे। विलोबी मैदान में जनशैलाब व धरना प्रदर्शन की अगुवाई समाजवादी पार्टी के जुझारू अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने की। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हो रहे उत्पीडन को अपने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं और जनता के बीच रखा। वक्ताओं में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष मो0 कयूम खां, रामसरन, अमित वर्मा, रियाजुल्ला खां, भूपेन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, इसरार अहमद, अभय सिंह बन्टी, फैसल खान, तृप्ति अवस्थी, पारूल गुप्ता, अंजली सिंह, पूनम यादव, अशोक वर्मा, प्रवीण भार्गव, नियामत अली ने विचार कार्यकर्ताओ के बीच रखा। ज्ञापन देते समय पुलिस प्रशासन व कार्यकर्ताओं के बीच काफी नोक-झोक हुई व काफी चोटेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे आई और कपडे भी फट गये। यूथ के नौजवानों ने मोर्चे को सम्भाला प्रशासन से काफी कहासुनी के बाद ज्ञापन हम चौराहे पर देंगे तब प्रशासन चौराहे पर ज्ञापन लेने पर मजबूर हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय मिश्रा, रामकुमार यादव, संदीप यादव, जितेन्द्र यादव, शखावत अली, मोनू अहमद, मोहम्मद शाबान, डा0 आमिर महलूद, रमाकान्त वर्मा, पिंकी सक्सेना, रविकान्त वर्मा, सुभाष कश्यप, धर्मेन्द्र राजवंसी, विक्रम प्रधान, रामरतन, अविनाश चौधरी, भरत लाल कश्यप, दीपू तिवारी, सुरेश वर्मा, यशमोहन, फूल सिंह यादव, विजय वर्मा, गयाप्रसाद, आसाम, खुर्शीद आलम, शब्बीर आलम, जमीर खां, इमरान रजा सहित हजारों की संख्या में मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here