रामसरोवर घुम्मा तालाबा में समाजसेवियों ने किया वृक्षारोपण

0
92

 

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के राम सरोवर घुम्मा तालाब को सुंदर वा हरा भरा बनाने के लिए चल रहे वृक्षारोपण  अभियान के तहत समाजसेवियों ने आधा सैकड़ा वृक्षों का रोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। तालाब के सुंदरीकरण की उठाई मांग। समाजसेवी व अधिवक्ता सूरज बाजपेई द्वारा मुक्तिधाम के साथ अब प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा के राम सरोवर घुम्मा तालाब को हरा भरा हुआ सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रविवार को अभियान को आर्यावर्त बैंक के रिटायर्ड शाखा प्रबंधक व कांग्रेस नेता रमेश चंद्र कोरी ने वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की वृक्षारोपण करते हुए श्री कोरी ने कहा कि यह तालाब प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम से जुड़े होने के कारण अपना पौराणिक हुआ धार्मिक महत्व रखता है जिस दृष्टि से पालिका प्रशासन द्वारा इसकी घोर उपेक्षा की जा रही है उन्होंने इसके चौमुखी विकास की मांग की है अभियान के संयोजक श्री बाजपेई लगातार अभियान हुआ भी जारी रखने की बात करते हुए नगर के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वृक्षारोपण कर राम सरोवर को हरा-भरा वा सुंदर बनाए।इस दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, महासचिव मनोज द्विवेदी, जगदीश गुप्ता विक्की,  डाक्टर बाल कृष्ण मिश्रा , ग्रामोदय विश्वविद्यालय के रिटायर्ड रजिस्टर ज्ञान सिंह, स्वास्थ्य कर्मी अवधेश बाजपेई समाजसेवी बृजभूषण वाजपेई दुर्गा प्रसाद गुप्तामोहम्मद नसीम , आशीष गुप्ता, नवल बद्री गुप्ता,  सत्यम सोनी,डाक्टर ब्रजेश मिश्रा ,नीरज बाजपेई, प्रकाश बल्मीक आदि ने वृक्षारोपण किया। अभियान के संयोजक सूरज बाजपेई ने प्रशासन से राम सरोवर लंबे समय से टूटी बाउंड्री सहित अन्य  अव्यवस्थाओं को उप जिलाधिकारी विकास यादव से ठीक करने की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here