ईद उल फित्र के अवसर पर सामाजिक संगठन ने वितरित किया ज़रूरतमन्दों को राशन

0
5102

अवधनामा संवाददाता

अम्बेडकरनगर। ईद उल फितर के मौके पर सामाजिक संगठन आई एम होप ई डब्लू सोसायटी ने जरूरतमंद लोगों तक राशन की किट पहुंचाई। ईद उल फितर त्योहार से पहले सामाजिक संगठन ने एक हजार से अधिक जरूरतमंदों तक राशन की किटें घर घर जा कर दिया। जलालपुर नगर के जाफराबाद निवासी आई एम होप ई डब्लू संस्था के संस्थापक अबूतुराब एवं अध्यक्ष फैजान मेंहदी ने बताया कि उनकी सोसायटी द्वारा रमजानुल मुबारक के पाक महीने में जरूरत मंद लोगों तक राशन किट पहुंचाया जा रहा है। साथ ही बेसहारा महिलाओं की आर्थिक मदद करना, अनाथ लड़के, लड़कियों की शिक्षा में सहायता करना सर्व समाज को एक साथ लेकर चलना किसी भी जरूरत मंद व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर फ्री में ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here