इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया सामाजिक समरसता दिवस

0
78

इटावा। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में दिनांक शुक्रवार 6 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में डॉक्टर एन के शर्मा,अधिष्ठाता की अध्यक्षता में मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमदास कठेरिया,पूर्व सांसद उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहब के चित्र पर सभी के द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ,छात्र- छात्राएं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी जिसमें मोहम्मद जावेद खान,नगर अध्यक्ष,डॉ सुनील सेंगर, जिला प्रमुख,तरूण बाजपेई,विभाग संगठन मंत्री,आर्यन त्रिपाठी,कार्यक्रम संयोजक,डॉ श्वेता दुबे,नगर उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्वेता दुबे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बाबा साहब द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी उनकी सफलताओं के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से सीखने के लिए प्रेरित किया गया,इसी क्रम में मोहम्मद जावेद खान ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला,डॉ सुधीर सेंगर  ने बाबा जी के द्वारा भारतीय समाज को दी गई नई दिशाओं पर प्रकाश डाला जिसमें महिलाओं को समानता का अधिकार,छुआछूत को दूर करने के लिए कानून आदि के विषय पर विस्तार से बताया।तरूण बाजपेई ने अपने ओजस्वी भाषण से सभी छात्रों का मन मोह लिया उन्होंने संविधान की प्रासंगिकता की महत्ता को विस्तार से बताया और अंत में डॉक्टर एन के शर्मा में बाबा साहब के विचारों से सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और कहा कि आजकल के बच्चे छोटे-छोटे बातों पर अपने परिवार और समाज को दोष देने लगते हैं ऐसे में उन्हें बाबा साहब की जीवनी पढ़नी चाहिए जिससे उनको ज्ञात हो कि उनके समय में अभावों और सामाजिक विद्वेष के साथ ही देश की परतंत्र अवस्था के होते हुए भी शिक्षा की महत्ता को समझते हुए बाबा साहब ने उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश और विदेश में अपने नाम का परचम फहराया और देश के अग्रिम पंक्ति के लोगों में अपनी जगह बनाई,उनकी ख्याति आज भी समाज के हर वर्ग में निहित है।अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर जे पी यादव,सत्येंद्र पाल,इंजीनियर एम ए हुसैन,इंजीनियर नीरजा शर्मा,इंजीनियर बृजेश यादव, मनीष सहाय मीडिया प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here