टूरिस्ट परमिट वाली स्लीपर बसें मौदहा से दिल्ली ढोती हैं सवारियां

0
18
अवैध माल व सामानों  की स्लीपर बसों से होती है सप्लाई
मौदहा । कस्बे के बड़ा चौराहा से  दिल्ली की ओर चलने वाली बसें अवैध रूप से टूरिस्ट परमिट पर  धड़ल्ले से सवारियां ढो हो रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित विभाग की मेहरबानी से इन बसों की न तो कभी चेकिंग होती है और न ही इन पर कोई शिकंजा कसा जाता है। अवैध रूप से फर्राटा भरने वाली इन स्लीपर बसों में अधिक मुनाफा कमाने के  चलते क्षमता से अधिक सवारियां भी ठूस ठूस कर भरी जाती हैं। सूत्रों के अनुसार मौदहा  के बड़े चौराहा व समूरेपुर में अपने -अपने एजेंट बैठाकर टिकिट की बुकिंग की जाती हैं। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की  मिली भगत से धड़ल्ले से  बस अवैध रूप से मौदहा से दिल्ली सवारियां ढो रही है। सूत्रों का कहना है कि  बस में सबसे अधिक अनियमितताएं रहतीं हैं। दिल्ली से आने वाला दो नंबर का सामान टैक्स चोरी कर इन्ही बसों में अवैध परिवहन होता है। बताया जाता है कि ट्रेवल्स की बसों में प्रतिबंध सामग्री की भी सप्लाई भी चालक की जानकारी में धड़ल्ले से होती है। मामले में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर स्लीपर बसों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। वही टैक्स को लेकर संबंधित डिप्टी कमिश्नर से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here