Monday, March 3, 2025
spot_img
Homekhushinagarकुशीनगर में आग से जिंदा जले एक ही परिवार के छः लोग

कुशीनगर में आग से जिंदा जले एक ही परिवार के छः लोग

अवधनामा संवाददाता

 

रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो उर्दहां का मामला

घटना स्थल का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

सीएम ने जताया दुःख

कुशीनगर। कुशीनगर जिले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रामकोला नगर पंचायत के उर्दहां वार्ड नंबर दो बापू नगर निवासी नवमी की झोपड़ी में बुधवार की रात करीब 12:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इसमें झुलस कर पांच मासूम बच्चों समेत उसकी पत्नी जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जयसवाल, एसडीएम कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव मौके पर पहुंच कर जानकारी लिया। पुलिस सभी 6 लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए मृतकों को चार चार लाख रूपये सहायता देने की घोषणा की।

रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहां निवासी सरयू खटीक के दो बेटे हैं, इसमें एक बेटा परिवार लेकर लुधियाना पंजाब रहता है जबकि दूसरा नवमी अपने परिवार सहित गांव में रहता है। बुधवार की रात 12:30 बजे नवमी की झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी, बच्चे चिल्ला रहे थे। वह भागकर झोपड़ी में पहुंचा मगर अंदर से बांस का दरवाजा बंद था। आग विकराल हो चुकी थी, शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक तक नवमी की पत्नी संगीता उम्र (38), अंकित (10), लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) व बाबू (1) की जलने से मौत हो गई थी। साथ ही झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। आग के चलते झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया था जिससे टीन शेड का छत उड़कर ऊपर पेड़ में जा लटका। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्म के लिया भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे डीएम रमेश रंजन ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से महिला व उसके 5 मासूम बच्चों की मौत हुई है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मृतकों को 4-4 लाख सहायता देने की घोषणा

कुशीनगर। नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर दो बापू नगर उर्दहा में आगलगी की घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने मृतकों को चार चार लाख रूपये आर्थिक सहायता के रूप में देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular