अवधनामा संवाददाता
देवबंद : (Deoband) ग्राम पंचायत बाबूपुर में शुक्रवार को बैठक को हुई बैठक में समितियों का गठन कर गांव के विकास का खाका तैयार किया गया।
कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए बाबूपुर में हुई नवनिर्वाचित प्रधान व पंचायत सदस्यों की बैठक में खासतौर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विचार विमर्श हुआ। पंचायत सचिव क्षितिज चौधरी ने बताया कि छह समितियों का गठन कर इन समितियों में ग्राम विकास, शिक्षा, जल प्रबंधन, निर्माण और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाएगा। सभी निर्वाचित सदस्यों को समितियों के गठन में जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनिर्वाचित प्रधान मंगलेश पंवार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से गांव को मुक्त रखना तथा ग्राम का संपूर्ण विकास कराना ही प्राथमिकता है। कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर बचन पंवार, राजकुमार, रेखा, बिजेंद्र, शरमिष्ठा, लविश, राजू, रविता, प्रदीप, राकेश आदि मौजूद रहे।