Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसाहब हमरे घरे तक अभी बिजली नहीं पहुंची, अंधेरे में डर लगता...

साहब हमरे घरे तक अभी बिजली नहीं पहुंची, अंधेरे में डर लगता है

अवधनामा संवाददाता

चेयरमैन ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

मिल्कीपुर-अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू ने शपथ ग्रहण करने के बाद सोमवार को प्रथम दिन अपने कार्यालय पहुंचकर जनता के समस्याओं को सुन रहे थे, तभी नगर पंचायत क्षेत्र के अकमा पूरे गोसाई गांव निवासिनी संगीता पत्नी सुरेश ने नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा कि साहब हमरे घर तक बिजली अबही नाहीं पहुंची, दुवारे सियार घूमा थी, डर लागत है,और एक नल भी लगवाय दियव दूर से पानी लाना पड़ता है। महिला की बातें सुन नगर पंचायत अध्यक्ष ने हर संभव मदद का भरोसा देते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली और पानी दोनों की व्यवस्था कराई जाएगी, वार्ड नंबर 5 पूरे लाद निवासिनी चंद्रावती पत्नी जग प्रसाद ने नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा कि, भैया हमरे घर नहीं ना और लिस्ट मा हमार नमवो नहीं है। हमय आवास दिलाए दियो, तब नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू ने आश्वासन दिया कि हम आपके आवास की व्यवस्था जरूर कराएंगे, इसी बीच कुछ फरियादियों ने अध्यक्ष से शिकायत किया कि कुछ लोग आवास दिलाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं ,इतना ही नहीं कई लोग ऐसे हैं, जिनका नाम आवास की सूची में है उनसे इसलिए पैसे की मांग जा रहा है कि तुम्हारा आवास हमने दिलया है, आवास आने के बाद ऊपर भी समझना पड़ता है। जिसको सुनते ही नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह ने सभी लोगों से कहा कि किसी को पैसा मत देना आवास का कोई पैसा नहीं पड़ता है।जो लोग आवास की श्रेणी में हैं उनको आवास जरूर मिलेगा यदि कोई पैसे मांगने जाता है तो इसकी जानकारी पुलिस के साथ-साथ नगर पंचायत कार्यालय पर भी दे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular