बारह बजे के बाद आते हैं साहब, खाद के लिए परेशान हैं किसान

0
199

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र कप्तानगंज के पचार में स्थित गोदाम से किसानों को खाद मुहैया कराया जाता है लेकिन यहाँ के किसान साहब के अनिमियता से परेशान है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक साधन सहकारी समिति पर तैनात अजय पाण्डेय कार्यरत चल रहे है लेकिन साहब समय के मुट्ठी में नही बल्कि समय को अपने मुट्ठी में लेकर चलते हैं इस कड़ाके भरी ठण्ड में लोग घण्टो इन्जार करते हैं किन्तु साहब बारह बजे के बाद ऑफिस पर दस्तक देते हैं जिसके कारण किसानों को कप कपाती ठण्ड का सामना करना पड़ता है। किसानों ने बताया कि साहब का रवैया वातानुकूलित नही रहता है इस प्रकरण की पुष्टि करने के लिए संवादाता द्वारा समिति का दौरा किया गया जो तथ्य सत्य साबित हुआ लगभग बारह बजे तक ऑफिस नही खुला था और किसानों का जमावड़ा लगा हुआ था वहाँ लिखे फोन नम्बर पर बात करने का प्रयास किया गया किन्तु साहब का फोन बंद था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here