नहीं लग रही ‘सिंघम अगेन’ की नैया पार, गुरुवार को बुरी तरह से गिरी कमाई

0
83

बाजीराव सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) की पुलिस फोर्स में इस बार कई सितारों का दाखिला हुआ। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर रणवीर सिंह अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार समेत कई बड़े सितारे नजर आए। हालांकि एक बड़ी स्टारकास्ट मिलकर भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खाता भरने में जद्दोजहद कर रही है।

अजय देवगन-दीपिका पादुकोण स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म सिंघम अगेन के सिनेमाघरों में आने से पहले इसे लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज था। फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार तरीके से हुई थी। 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन ने कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को काफी पीछे छोड़ दिया था।

हालांकि, अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस का खेल बिगड़ता ही जा रहा है। पहले वीकेंड पर शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म की दूसरे हफ्ते में हालत एकदम पस्त हो चुकी है। रिलीज के 14वें दिन फिल्म ने टोटल कितनी कमाई की है और अब तक मूवी के खाते में कितने करोड़ आए हैं, चलिए देखते हैं आंकड़े:

सिंघम अगेन की कमाई में लगातार आ रही है गिरावट

एक तरफ वर्किंग डेज पर भी जहां भूल भुलैया 3 की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ हर दिन के साथ अजय देवगन-अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का दम निकलते हुए दिखाई दे रहा है। पहले दिन 43.5 करोड़ से शुरुआत करने वाली ये मूवी वर्किंग डेज पर 3 करोड़ से आगे नहीं बढ़ पा रही है।

बुधवार को महज 3 करोड़ की कमाई करने वाली एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कमाई गुरुवार को भी काफी सुस्त रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने गुरुवार को रिलीज के 14वें दिन महज 3.03 करोड़ का सिंगल डे पर कारोबार किया।

भूल भुलैया 3 से ये फिल्म डेढ़ करोड़ रुपए से पीछे चल रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल नेट कमाई अब तक 220.53 करोड़ तक ही पहुंची है।

वर्ल्डवाइड दोनों फिल्मों के बीच है कांटे की टक्कर

इंडिया में भले ही कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने सिंघम अगेन की हालत खराब कर दी हो, लेकिन वर्ल्डवाइड अब भी फिल्म का जलवा बरकरार है। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में टोटल 72 करोड़ का बिजनेस किया है और मूवी की कमाई दुनियाभर में 332.75 करोड़ तक पहुंची है।

रोहित शेट्टी ने अपनी इस फिल्म की कहानी को रामायण को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जिस तरह से माता सीता को बचाने श्रीराम अपनी वानर सेना के रावण का अंत करते हैं, ठीक उसी तरह से इस फिल्म में दिखाया गया है कि ‘डेंजर लंका’ (अर्जुन कपूर) के चुंगल से पत्नी अवनि कामत (करीना कपूर) को छुड़वाने के लिए बाजीराव सिंघम अपनी पुलिस फोर्स के साथ जाता है और उसे खत्म करता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here