सिम्स बिलासपुर की एमबीबीएस की 30 सीटों की मान्यता रद्द

0
102

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर की एमबीबीएस की 30 सीटों की मान्यता रद्द कर दी है। इस वजह से मौजूदा सत्र में मेडिकल कॉलेज में 180 की जगह केवल 150 सीटों पर ही एमबीबीएस के लिए एडमिशन होगा। एनएमसी ने यह निर्णय डॉक्टरों और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते लिया है ।

सिम्स प्रबंधन के अनुसार इस सम्बन्ध में एनएमसी से सिम्स प्रबन्धन को पत्र मिला है । पत्र के अनुसार, सत्र 2024 25 में 150 सीटों पर ही एमबीबीएस के लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसमें 10 प्रतिशत सीट ईडब्ल्यूएस के होंगे। ज्ञात हो कि सिम्स में 180 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही थी। इसमें 150 सीटें सेंट्रल और स्टेट कोटे की तो 30 सीटें ईडब्ल्यूएस की थी। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में स्थित एक मेडिकल कॉलेज है जिसकी स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। यह कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर से संबद्ध है और इसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से मान्यता प्राप्त है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here