भाजपा के बूथ अध्यक्षो पर सिधारी सब इंस्पेक्टर ने भाजी लांठी विरोध में एसपी0 व डीएम को सौपा ज्ञापन

0
127

 

 

 

अवधनामा संवाददाता

पुलिस पर 1000000 से 50000.00 तक करती है अवैध वसुली करने का आरोप

आज़मगढ़। मुख्यमंत्री  द्वारा बड़े शहरों के हाईवे एवं डग्गामार वाहनों के स्टैण्ड के लिये जो वसूली हो रही थी उसे बन्द करने और हाईवे जाम ना हो उसकी व्यवस्था दुरुस्त करने के सम्बन्ध में एक या दो बार अपना वक्तव्य दिया है लेकिन यह नहीं कहा कि नगर पालिका परिषद, आजमगढ अन्तर्गत सिधारी के अन्दर एकदम सड़क के किनारे लगाये गये ठेलों और दुकानदारों को लाठी से मारकर उनकी दुकान उलट दी जा रही है। यह हश्र सिधारी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय सिंह द्वारा पूरे थाने को लेकर किया जा रहा है। सिधारी के भाजपा के बूथ अध्यक्षो द्वारा जब इस अन्याय के लिये विरोध किया गया तो उनको भी उक्त संजय सिंह द्वारा लाठिया भाजी गयी और कहा गया कि अपनी औकात में रहो जब तक भाजपा का शासन रहेगा तब तक यहाँ दुकानदार एवं ठेले वालों को सांस नहीं लेने दूंगा जबकि प्रत्येक टेले एवं दुकानदार वाले रू० 1000000 से लेकर 50000.00 तक प्रधानमंत्री फेरी लोन योजना से आच्छादित हैं। सिधारी थाने द्वारा यह तांडव लगातार एक सप्ताह से चल रहा है। यह अपना माल नहीं बेच पायेगे तो लोन कहाँ से भरेगे। जनहित में जब तक वेडर जोन ना बन जाय तब तक इन्हें नहीं हटाया जाना चाहिए।

मांग की सिधारी थाना के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह का स्थानान्तरण कर कार्यवाही की जाय। जब तक वेडर जोन ना बन जाय तब तक एकदम किनारे लगाये गये ठेलों एवं दुकानदारों से पुलिसिया तांडव ना कराया जाय।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here