बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

0
123

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। दीदारगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि गुरुवार को पल्थी स्थित दिनेश जायसवाल की आवास पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष लालगंज दिनेश जायसवाल रहे। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे। गोष्ठी में इंद्रपति सेवक, अजीत गौतम, सुभाष गुप्ता, विकास सिंह, सर्वेश कश्यप, भागीरथ प्रजापति, गौरव सोनकर, धर्मेंद्र जायसवाल, शशांक जायसवाल, बीजे राजभर, जमशेद अहमद आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here