हिन्दू महासभा व्यापार प्रकोष्ठ उ0प्र0 के अध्यक्ष श्याम करण का निधन, पार्टी में शोक की लहर

0
92

Shyam Karan, president of Hindu Mahasabha Business Cell UP passes away, wave of mourning in the party

लखनऊ । (lucknow) अखिल भारत हिन्दू महासभा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम करण वर्मा का आज सुबह हृदयाघात होने से निधन हो गया। जिनका अन्तिम संस्कार दोपहर बाद बैकुंठ धाम, भैंसाकुंड में कर दिया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले उनके निधन की खबर फैलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी, प्रदेश प्रभारी शिव पूजन दीक्षित, श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, महामंत्री प्रदेश सिद्धार्थ दुबे, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश राज, महानगर अध्यक्ष मुकेशमणि मिश्र, हिंदू महासभा नेता अश्वनी गुप्ता नीरज शुक्ला जिलाध्यक्ष लखनऊ महानगर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने श्री श्याम करण वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अचानक उनके इस दुनिया से चले जाने से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई हो पाना संभव नहीं है। पार्टी कार्यालय प्रभारी सुनील तिवारी के मुताबिक कल अस्वस्थ होने के कारण शहर के निजी हास्पिटल ले जाया गया था। जहां आज सुबह आठ बजे हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here