अवधनामा संवाददाता
आठ मई तक होगी श्रीरामकथा, आयेंगे दिग्गज मंत्री
ललितपुर। शहर के चौकाबाग स्थित बड़ी नहर के निकट वृहद मैदान में 30 अप्रैल 2022 को ललितपुर की पावन धरा पर आध्यात्मिक व ऐतिहासिक श्रीरामकथा का भव्य आयोजन बनारस के सतुआ बाबा पीठ के महामंडलेश्वर सन्तोषदासजी सतुआ बाबा महाराज के द्वारा किया जा रहा है। इस संदर्भ में एक प्रेस वार्ता का कथा स्थल पर किया गया। इस दौरान महामण्डलेश्वर संतोषदासजी महाराज सतुआ बाबा ने बताया कि आध्यात्मिक जगत के अंतरराष्ट्रीय संत प्रकाण्ड विद्वान प्रवक्ता पूज्यनीय मुरारी बापूजी के मुखारविंद से 30 अप्रैल से श्रीराम कथा रसावर्षंन किया जाएगा। आगे बताया कि जनपद को मुख्य विकास की धारा से जोडने के लिये श्रीरामकथा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री, प्रदेश के अनेकों मंत्री गण तथा योग गुरु बाबा रामदेव एवं देश के आध्यात्मिक गुरु जन कथा आयोजन में पधारने की पूर्ण संभावना हैं। सतुआ बाबा ने जनपद के समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में देवतुल्य श्रद्धालुजन श्रीरामकथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने के लिए के लिए चौकाबाग स्थित कथा मैदान पहुंचे। कथास्थल पर ही समस्त श्रद्धालुजन को प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।