शतरंज प्रतियोगिता में श्रेयस राज व उमरा खान ने मारी बाजी

0
165

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जेवी जैन कॉलेज मंे आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में आज बालक एवं बालिका वर्ग में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में श्रेयस राज व बालिका वर्ग में उमरा खान प्रथम रही।

जेवी जैन कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि माँ शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय के परीक्षा इंचार्ज एवं गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान के प्राचार्य डॉ.चंद्रशेखर ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शतरंज खेल की बारीकी और दिमाग की कसरत वाला खेल बताया, जिसका हमारे दिमाग को एक्टिव रखने में अहम रोल है। इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रशेखर ने कहा कि आज हम मोबाइल की ऑनलाइन दुनिया से हटकर खेलो से दूर हो गये है, बच्चे ज्यादातर समय ऑनलाइन खेलो को दे रहे है, ऐसे में शतरंज एक सशक्त खेल है जिससे दिमाग और भी तेज होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय जैन कॉलेज के एलुमिनी एसोसिएशन के सचिव गुलशन नागपाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉत्रहरवीर चौधरी, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ.राव आफताब खान, डॉ.नरेंद्र सारस्वत, डॉ.श्वेता बंसल, डॉ.शशि नौटियाल ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग मंे श्रेयस राज इंफेंट जीसस स्कूल ने कार्तिक सैनी वीर विजय एजुकेशन सोसाइटी को हराकर फाइनल मैच जीता। शतरंज बालिका वर्ग में उमरा खान पाइनवुड स्कूल ने सिया सचदेवा पाइनवुड स्कूल को हराकर फाइनल मैच जीता। प्रतियोगिता में निर्णायक संयोजक प्रशांत कुमार, मनीष कुमार व वर्तिका त्यागी रहे। समारोह में महाविद्यालय के पूर्व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें महाविद्याल के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट के सौमित्र चौधरी, ऋषि चौधरी, विक्रांत चौधरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अरविंद कुमार, टीएस मौर्य, राकेश जैन, चंद्रभूषण, पप्पन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here