Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiश्रवण चौहान ने बेजुबान की बचाई जान ग्रामीण कर रहे हैं प्रशंसा

श्रवण चौहान ने बेजुबान की बचाई जान ग्रामीण कर रहे हैं प्रशंसा

Shravan Chauhan saved the life of the voiceless, villagers are praising

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki) के कोठी थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर से कमालापुर जाने वाले संपर्क मार्ग के कुदबापुर के पास में एक  निलगाय जख्मी होकर नाले में पड़ी थी जिस पर गांव के पंकज सिंह ने इसकी सूचना समाजसेवी व पत्रकार श्रवण चौहान को दी। तुरंत मौके पर पहुंचकर चौहान ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को देने का काम किया वन विभाग  के दरोग बीर भगत सिंह व आज़ाद मौके पर पहुचे और श्रवण चौहान , रंजीत प्रजपति ,पंकज सिंह विजय बहादुर चन्दर  सुखदेव समेत अन्य लोगो की मदद से नीलगाय को नाले से बहार निकल कर टैक्सी वाहन से केसरगंज बबकरपुर नर्सरी भेजवा , वही वन दरोगा का कहना है कि वहां पर ले जाकर इसका इलाज करवाया जाएगा और वहां पर नीलगाय सुरक्षित भी रहेगी । वही के ग्रामीणों का कहना है कि पत्रकार श्रवण चौहान मौके पर पहुंचकर एक बेजुबान की जान बचाई है जो बहुत ही सराहनीय काम है आपको बताते चलें कि बेजुबान की जान बचाने वाली वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इससे पहले भी बे जवानों की मदद करते हुए श्रवण चौहान नजर आए हैं। समाजसेवी पत्रकार श्रवण चौहान कहते हैं कि बेजवानों की मदद करने से दिल को सुकून मिलता है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular