जनपद मुख्यालय स्थित बस स्टेशन पर रोडवेज बस का टोटा, यात्री परेशान!–

0
172

अवधनामा संवाददाता

घण्टो इंतजार करने के बाद भी सीट पर बैठने के लिए देनी होती है “अग्निपरीक्षा”।

सुल्तानपुर। जनपद मुख्यालय के बस स्टेशन पर यात्री परेशान है। चुनाव ड्यूटी में बसें लग जाने के कारण यहां साधन का टोटा है। सहालग के मौसम में महिलाएं, पुरुष और बच्चे परेशान है ।घण्टो बाद पहुँची बस के रुकते ही यात्रियों की दौड़ लग जाती है । हर कोई अपना बैग लेकर बस में चढ़ने के लिए दौड़ पड़ रहा है। किसी को लखनऊ जाना है, तो किसी को कादीपुर ,आजमगढ़- बनारस । यह दृश्य देर रात बस स्टेशन सुल्तानपुर की है।बस के रुकते ही अपनी सीट रिजर्व करने के लिए लोग खिड़की के रास्ते अपने सामान को रखने लगते हैं।जिससे उनका लंबा सफर बैठकर पूरा हो जाये।यह दृश्य कई दिन से आम है, और यात्री परेशान हैं।लोग इसका कारण स्टेशन प्रबंधक व ए आर एम की के प्रबंधन को विफलता मानते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here