Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeइंडोर शूटिंग रेंज बहजोई संभल के निशानेबाज राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई

इंडोर शूटिंग रेंज बहजोई संभल के निशानेबाज राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई

संभल अवधनामा संवाददाता जयपुर में आयोजित 48th उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 (30 अगस्त से 7 सितम्बर) में इंडोर शूटिंग रेंज बहजोई, संभल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में बहजोई से 14 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 11 ने प्री-नेशनल व नॉर्थ ज़ोन जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई किया।

प्रतिभागियों में अभिमन्यु सिंह (एयर राइफल युथ वर्ग),मृत्युंजय सिंह, आरव चिकारा, त्रेहान, अविराज आज़ाद (एयर पिस्टल सब-यूथ वर्ग), नैतिक तिवारी, आराध्य यादव, युवराज, (एयर राइफल सब युथ वर्ग), आराध्या (एयर पिस्टल महिला वर्ग) और नीरज कुमार, सुरेंद्र सिंह (एयर राइफल पुरुष वर्ग), सुनील कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

वापस आने पर जिलाधिकारी महोदय डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए निर्देशित किया और कहा कि “संभल के युवा निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्त करेंगे।”

अवसर पर उप क्रीड़ाअधिकारी प्रमिला भारती, शूटिंग कोच मयंक कुमार, वीरपाल सिंह, आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular