शियान-ए-हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल,खाना व पानी–

0
193

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। समाजिक संस्था शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन पिछले कई वर्षो से समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए गरीब बच्चियों की शादी,सर्दियों में रात के अंधेरे में जरूरतमंत,विक्षिप्तों को कंबल,खाना,दवाएं तथा ईलाज आदि उपलब्ध के साथ ही गर्मियों में शर्बत ठंडा पानी व जरूरतमंदों की मदद में सहयोग में कार्य करती है।
शियाने हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन रक्तदान शिविर लगाकर प्रतिवर्ष सैकडों यूनिट ब्लड़ डोनेट करती है, इसबार
मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी जनाबे फातिमा ज़हरा स.अ. के जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों को खाना पानी कंबल दरगाह हज़रत अब्बास घासीगंज कर्बला,रेलवे स्टेशन व जिला अस्पताल,बस स्टाप,दरियापुर आदि स्थानों पर वितरण किया गया!
शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। इस मौके पर डा. महोतशम रज़ा मो. मेहंदी अली जाफरी,हैदर नकवी, सैयद इंतजार हुसैन,अफजल हुसैन,दिलशाद हुसैन,इमरान हुसैन,हसनैन ज़ैदी,जफर रजा,मो. सफदर,औन जैदी,अरमान हुसैन, फैयाज हुसैन व संगठन के तमाम सदस्य मौजूद रहे।उक्त जानकारी शियाने हैदर-ए-कर्रार के प्रदेश अध्यक्ष अलमदार हुसैन ने दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here