मंहगाई के विरोध में शिवसेना ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

0
73

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। शिवसैनिकों ने आज शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की क़ीमतों में वृद्धि के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रिया सिंह को सौंपकर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की।
कलेक्ट्रेट में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबो का मज़ाक उड़ाया जा रहा है गैस सिलेंडर की क़ीमत बढ़ने पर जिस दल द्वारा नौटंकी नाच किया जाता था। आज उसी दल की सरकार निरन्तर पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्गि करती चली आ रही है जिससे निर्धन, निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट गड़बड़ा गया है। उज्ज्वला के लाभार्थी के सिलेंडर जंग खा रहे औऱ सब्सिडी सरकार  खा गई इस वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।
इस अवसर पर भवानी सेना अयोध्या मंडल प्रमुख सविता श्रीवास्तव, जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा, व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू, चिकित्सक सेना जिला प्रमुख डॉ आर के वर्मा, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक, शिवसेना जिला सचिव प्रवीन वर्मा, उदयभान सिंह, शिवांश सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here