पाकिस्तान में शिया समुदाय के सात युवकों की हत्या, मानवता की हत्याः एआईपीएमएम

0
286

पाकिस्तान धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम

पाकिस्तान के खैवरपख्तून ख्वां प्रांत में पारचिनाल क्षेत्र के के विद्यालय में निशाना बनाकर आतंकियों द्वारा की गई शिया समुदाय के साथ युवकों की हत्या की सामाजिक संगठन आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने कड़े शब्दों में निन्दा एवं भत्र्सना करते हुए रोष व्यक्त किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने दूरभाष पर कहा कि पाकिस्तान देश में रह रहे धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रहा है। देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों पर निशाना बनाकर जानलेवा हमला पाकिस्तान की पहचान बन चुका है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद यूनुस ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा एजेंसियां मुखौटा बन कर रह गई हैं। वहां के कट्टरपंथी संगठन बेलगाम होकर किसी की भी हत्या करने पर आमादा है। अहमदिया मस्जिद पर हमला, शियाओं की हत्या पाकिस्तान की कानून व्यवस्था की पंगुता को दर्शाता है। ऐसा जब है जब पाकिस्तान की अर्थ व्यवस्था विश्व के गरीब देशों के बराबर पहुंच चुकी है, आम जनता की आवश्यक वस्तुओं का मूल्य भी आसमान छू रहा है। ऐसे में एक विद्यालय में निरीह अध्यापकों की हत्या पाकिस्तान की विश्व में शर्मनाक स्थिति को प्रस्तुत करता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here