Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeमुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी शेरा गिरफ्तार, पैर में लगी...

मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी शेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, दूसरा बदमाश फरार

बरेली || बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शेरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसका साथी फरार हो गया। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पकड़े गए बदमाश ने एक महीने पहले धनेटा-शीशगढ़ रोड पर बाइक सवार दंपती से लूटपाट की थी।
जानकारी के मुताबिक धनेटा-शीशगढ़ रोड पर भिटौली नगला मोड़ के पास 31 जनवरी को बरेली से खरीददारी कर कस्बा शीशगढ़ के मोहल्ला तकिया निवासी तौकीर अहमद अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया था। बदमाश तौफीक की पत्नी फातिमा से बैग छीनकर ले गए थे। पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की थी, तब से बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस पर की थी फायरिंग 
थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश अगरास-शंखा रोड पर लूट को अंजाम देने के फिराक में खड़े हैं। इस पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के नेृतत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। उसका साथी फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने अपना नाम शेर सिंह उर्फ शेरा बताया। वह थाना कैंट के गांव वरीनगला का निवासी है। उस पर लूट और चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसका साथी राहुल शर्मा सीबीगंज के मोहल्ला खलील का रहने वाला है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular