शार्प ने लॉन्च किया “मेड इन इंडिया” वाटर प्यूरिफायर

0
128

लखनऊ। दुनिया भर में अपने अनोखे टैक्नोलॉजी उत्पादों और सॉल्यूशंस के लिए जानी जाने वाली शार्प कॉरपोरेशन, जापान की पूर्ण मालिकाना हक वाली भारतीय सहायक कंपनी शार्प ने भारतीय बाज़ार के लिए अपना नया डिज़ाइन किया गया वाटर प्यूरिफायर डब्ल्यूजे-आर515वी-एच लॉन्च किया है। शार्प का यह नया स्मार्ट और इंटेलिजेंट वाटर प्यूरिफायर 6 चरणों वाले ताकतवर और टिकाऊ फिल्टरेशन प्रोसेस का इस्तेमाल करता है और इसे अलग-अलग प्रकार की अशुद्धियों और स्रोतों के पानी को शुद्ध बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अपनी अनोखे एएफ डिसरप्टर टैक्नोलॉजी के साथ यह प्यूरिफायर उच्चतम दर्जे की शुद्धता सुनिश्चित करता है और लगातार शुद्ध, सेहतमंद और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराता है।

 

बाहर से पूरी तरह काले रंग में बने और कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ यह नया वाटर प्यूरिफायर आसानी से किसी भारतीय घर के इंटिरियर का हिस्सा बन सकता है। शार्प उच्च श्रेणी के फिल्टरेशन सिस्टम की पेशकश करता है, ताकि बेहतर क्वालिटी और ऐसी शुद्धता उपलब्ध कराई जा सके जिसमें से ज़्यादातर अशुद्धियां दूर हो जाएं। इन अशुद्धियों में बड़े और छोटे कण, बैक्टेरिया, माइक्रोब्स, केमिकल्स, सिस्ट और टॉक्सिन शामिल होते हैं। इसके अलावा यह पानी के स्वाद को भी बेहतर बनाता है। साथ ही, बदले जाने की ज़रूरत का संकेत देने के लिए फिल्टर अपने आप ब्लॉक हो जाता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि इससे मिलने वाला पानी हमेशा शुद्ध ही हो।

 

यह पक्का करने के लिए कि पानी की ज़्यादा बचत हो सके, शार्प वाटर प्यूरिफायर, उच्च क्वालिटी के आरओ मेंबरेन का इस्तेमाल करता है जिससे 50 फीसदी से ज़्यादा पानी को रीकवर करने में मदद मिलती है और इससे पानी की क्वालिटी और उसके स्वाद को बेहतर बनाया जाता है। शार्प ने टैंक में एक यूवी लैंप भी शामिल किया है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि एकत्र किए गए पानी को समय-समय पर ट्रीट किया जा सके और हर समय पीने के लिए ताज़ा पानी ही उपलब्ध हो।

 

इस लॉन्च के बारे में शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शिंजी मिनाटोगावा ने कहा, “शार्प ने हमेशा ही ऐसे प्रोडक्ट और सॉल्यूशन बनाने में निवेश किया है जो सुरक्षित और सेहतमंद जीवन को बढ़ावा देते हैं। पीने का पानी हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी की सबसे अहम ज़रूरतों में से एक है और हम पेयजल की शुद्धता और उसके सुरक्षित होने से जुड़ी लोगों की चुनौतियों और चिंताओं को समझते हैं। हमारा नया वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम एडवांस फिल्टरेशन से युक्त है और एएफ डिसरप्टर टैक्नोलॉजी यह पक्का करती है कि लोगों को हमेशा बेहतरीन क्वालिटी का पीने का पानी मिले और उन्हें शुद्धता व उसके सेहतमंद होने का भरोसा मिले।”

 

शार्प के इस नए वाटर प्यूरिफायर की कीमत 35,500 रुपये है। यह प्रोडक्ट भारत में खास तौर पर डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क के माध्यम से बेचा और मार्केट किया जाएगा।

 

श्री गौतम बाली, मैनेजिंग डायरेक्टर, वेस्टिज मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “शार्प ने बेहतरीन प्रोडक्ट क्वालिटी, निरंतरता और परफॉर्मेंस के मानकों के दम पर ग्राहकों के बीच भरोसा कायम किया है। हमें अपनी मौजूदा साझेदारी और इस नए एडवांस वाटर प्यूरिफिकेशन को पूरे देश के ग्राहकों तक पहुंचाने का गर्व है। हमें भरोसा है कि अलग-अलग क्षेत्रों के बढ़ते ग्राहकों तक सेहत और देखभाल से जुड़े व्यापक समाधान उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों को इस नई पेशकश से बल मिलेगा।”

 

शार्प वाटर प्यूरिफायर को ज़रूरत के हिसाब से दीवार पर लगाया जा सकता है या समतल सतह पर भी रखा जा सकता है। फिल्टर की लाइफ, वाटर टैंक का मौजूदा लेवल और मशीन के ऑपरेशन का स्टेटस पता करने के लिए एलईडी फ्लैश इंडिकेटर भी लगाया गया है। यह प्यूरिफायर, इंस्टॉलेशन की तारीख से 12 महीनों की वारंटी की पेशकश करता है। फिल्टर और बाहरी हिस्सों को छोड़कर सभी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट वारंटी में कवर होते हैं।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here