शोहरतगढ़। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर नानकार में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया। शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ संतोष कुमार शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।चल रहे शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें।
जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे। शिक्षा का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है और पढ़- लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। छात्र छात्राओं ने अपने हुनर व कला का प्रदर्शन करने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। और उन्होंने कहा कि शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव में देश के ऐतिहास के बारे में बताने से ज्ञान अर्जित होती है।इस शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सुमित्रा,नन्दनी,बसुंधरा,मुदास्