अम्बेडकरनगर शम-ए-उर्दू ग्रुप जलालपुर के बैनर तले चंद युवाओं की टोली मुफ्त में कोचिंग देकर युवाओं के भविष्य सवांर रही है। कोचिंग के माध्यम से अब तक दर्जनभर युवा सरकारी नौकरी प्राप्त कर रोजी रोटी से जुड़ चुके हैं । शम-ए-उर्दू ग्रुप के संरक्षक डा. मो.असअद व कन्वीनर मेराज हुसैन ने बताया कि ग्रुप के माध्यम से अब आठ छात्र,छात्राओं ने टीजीटी परीक्षा में सफलता हासिल की जब कि आधादर्जन से अधिक युवाओं ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में कामयाबी प्राप्त की है। अभी हाल ही में घोषित लोकसेवा आयोग की परीक्षा में जलालपुर के मो.साबिर ने प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल कर के कस्बे व जिले का नाम रौशन किया जी खुद शमए उर्दू ग्रुप के मुख्य संचालक हैं। अपनी कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता व डा. मो.असअद व मास्टर मेराज हुसैन को दिया एक समारोह में उन्हें ग्रुप के सदस्यों ने रविवार को सम्मानित किया।उधर आगामी प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिगत शम-ए-उर्दू एजुकेशनल ग्रुप ने एक परीक्षा का आयोजन किया जिस में 78छात्र, छात्राओं ने भाग लिया इस से पूर्व ऑनलाइन क्लासेज के बाद कुल 13 परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है जिस में शामिल अनेक युवाओं को कामयाबी हासिल हो चुकी है।इस मौके पर मो.इस्माइल,दानिश खान,राम चेत,सना पैकर, हिना परवीन,नेहा गौड़ समेत अन्य मौजूद रहे।
Also read